यादव समाज मृत्यु भोज व दहेज प्रथा का करेगा विरोध – जगमेंद्र यादव

Spread the love

धानापुर, चंदौली |समाजवादी पार्टी के सस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा मृत्यु भोज नही किये जाने से समाज मे अब जागरूकता आ रही है ।जिसके परिपेक्ष में सैयदराजा विधानसभा के यादव बहुल गांव रामरजाय में मा काली मंदिर  परिसर में समाज के जागरूक  लोगो की बैठक वरिष्ठ सपा नेता रमेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक में उपस्थित समाज के लोगो को ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती  ग्राम प्रधान सगठन धानापुर  जगमेंद्र यादव ने कहा की समाज को आगे बढ़ने के लिए हम लोगो को जागरूक होना होगा। बाहरी दिखाया करने के लिए आप लोगो देखा देखी करके अपने को गर्त मेंन डाले ।यह काम करने से समाज पिछड़ने की राह पकड़ रहा है।इसके लिए मुखिया अखिलेश यादव ने समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपने पिता नेता जी की मृत्यु भोज नही करके समाज को आईना दिखाया है और सन्देश दिया की आप लोग दूसरे की नकल के नाम पर अपना विनाश न करे।फिजूल खर्च की धनराशि को समाज के गरीब ऊर्जावान नौजवान होनहार तेज तर्रार  छात्रों की मदद कर शिक्षा को आगे बढ़ाए।साथ ही अपने समाज मे बढ़ती दहेज प्रथा पर भी रोक लगाए।समाज के बड़े  लोग पहले इस काम मे सहयोग कर लोगो को आगे आने को प्रेरित करे।

विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव ने समाज के लोगो को सर्व समर्थन से गांव में अब मृत्यु भोज का कार्यक्रम अब बन्द करने का आवाहन किया ।और कहा रश्म रिवाज का काम थोड़े में निपटाए।फिजूल का खर्च बन्द करके अपने लड़को को अच्छी शिक्षा दे।जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा कीहम आज की बैठक से सहमत हो हम अब अपनी माँ की मौत पर मृत्यु भोज नही करने का संकल्प लिया ।जिसका समाज के लोगो ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सियाराम यादव,बुल्लू यादव,मंगल यादव कवि ,राजेश यादव,गुरूपरकाश यादव, कैलाश यादव ने  गांव में अब मृत्यु भोज का कार्यक्रम बन्द करने का आवाहन किया ।और कहा रश्म रिवाज का काम थोड़े में निपटाए।फिजूल का खर्च बन्द करके अपने लड़को को अच्छी शिक्षा दे।जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा कीहम आज की बैठक से सहमत हो हम अब अपनी माँ की मौत पर मृत्यु भोज नही करने का आश्वासन दें ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सियाराम यादव,बुल्लू यादव,मंगल यादव कवि ,राजेश यादव,गुरूपरकाश यादव,लाल बहादुर यादव, सुरेश यादव, कृष्णा यादव सहित और लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.