छात्रवृत्ति में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया

Spread the love

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जारी छात्रवृत्ति समय-सारणी एवं बैंकिंग एन०पी०सी०आई० नयी गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक की कार्यवाही में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त पूर्वदशम दशमोत्तर शिक्षण संस्थानो के प्राचार्य, प्रधानाचार्यों के साथ छात्रवृत्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

   मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र छात्राओं द्वारा किये गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों एवं नया शासनादेश में आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे धनराशि अंतरित किये जाने का प्रावधान है, जिसके लिए छात्र छात्राओं को आधार सीडेड बैंक खाते को एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, उन्होंने कहा कि निर्देशो एवं आवेदन पत्रों में प्रगति लाये जाने से सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से धीमी गति से डाटा अग्रसारण होने की स्थिति में जनपद के समस्त पूर्वदशम/दशमोत्तर शिक्षण संस्थानो को प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल एवं छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित समस्त कल्याण विभाग एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक (लीड बैंक) के साथ कार्यशाला/बैठक का आयोजन हो रहा है।
   आयोजित कार्यशाला में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विद्यालय के प्रबन्धक, प्राचार्य, प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.