बाराबंकी। अवधी अध्ययन केन्द्र उत्तर प्रदेश द्वारा वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली में आयोजित अवधी किहानी लेखन एवं अनुवाद कार्यशाला के चौथे दिन प्रतिभागियों ने अपनी कहानियों का पाठ किया। अतिथि बतौर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने सर्वश्रेष्ठ किहानी पाठ के लिए मानसी पाठक, पुष्पा भारती, आँचल श्रीवास्तव साक्षी वर्मा को पुरस्कृत किया।
अवधी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रदीप सारंग का 53 वां जन्मदिन भी कार्यशाला में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह व प्रदीप सारंग ने महाविद्यालय परिसर में चंदन का पौध रोपित किया। ग्रीन गैंग व ऑंखें फाउण्डेशन द्वारा वृक्ष भंडारा आयोजित किया गया और श्री सारंग के हाथों 53 पौध वितरित कराए। बधाई देने वालों में प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, शैक्षिक समन्वयक दिनेश सिंह, कुलानुशासक डॉ राम सुरेश वर्मा, सुनील कुमार मौर्य, रत्नेश कुमार, सुनील सहारा, सदानन्द वर्मा, रजत बहादुर वर्मा, सूरज सिंह, आशीष सिंह, गंगा राम, गुलज़ार बानो, नीता वर्मा, आकांक्षा वर्मा, शशिप्रभा, शाइस्ता अख्तर, अब्दुल ख़ालिक़, कवि ओपी वर्मा ओम, हास्यकवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू, रमेश चंद्र रावत आदि प्रमुख रहे।