ककरी परियोजना में कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ की सदस्य्ता ग्रहण की

Spread the love

सोनभद्र। शुक्रवार  को  बी एम एस कार्यालय ककरी पर नवागन्तुक कार्यकर्ता सम्मान समारोह,सहभोज का बृहद कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महामन्त्री जे बी सी सी आई व हाई पावर कमिटी सह स्टैंडराइजेशन  कमिटी सदस्य सुधीर घुरडे, बीएमएस उत्तर प्रदेश  के अध्यक्ष बिशेस्वर राय , बी एम एस मध्य प्रदेश के महामन्त्री मधुकर सावले  कोल इंडिया स्टैंडराइजेशन  कमिटी सदस्य मजरूल हक अंसारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  अरुण कुमार दुबे द्वारा एवं कार्यक्रम का सफल संचालन महामन्त्री मनोज सिंह द्वारा किया गया।इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ की रीति-नीति से प्रभावित होकर  लगभग आधा सैकड़ा  सदस्यों ने अन्य संगठनों को छोड़कर  भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इन सदस्यों को मुख्य अतिथियों के हाँथो पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

अतिथियों द्वारा किये जा रहे नवागंतुक कार्यकर्ताओ के सम्मान के  बीच बीच मे बीएमएस व राष्ट्रभक्ति के गगनभेदी नारों से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरमोत्कर्ष पर पहुँच रहा था । नवागंतुक सदस्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बी एम एस में व्यक्ति नहीं संगठन और राष्ट्र हित सर्वोपरि होता है इसी रीति नीति के बदौलत हमने देश के क्रमांक एक के संगठन बीएमएस का दामन पकड़ा है ।  प्रदेश अध्यक्ष( उप्र) विश्वेश्वर राय  एवं प्रदेश महामंत्री ( मप्र ) मधुकर सांवले ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक उद्बोधन दिया ।

  जेबीसीसीआइ सदस्य सुधीर घुरडे ने अपने उद्बोधन में आई आर से सम्बंधित मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कोल इंडिया में चल रहे सीएमपीएफ घोटाले तथा व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर एवं ठेका श्रमिको के शोषण के विरुद्ध बीएमएस द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन पर विशेष प्रकाश डाला। तथा जे बी बी सी सी आई से सम्बंधित क्रियान्वयन आदेशों पर चर्चा की ।  कार्यक्रम में इस माह सेवानिवृत्त हो रहे ककरी शाखा के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह का भी प्रदेश एवं महासंघ की ओर से अतिथियों द्वारा  माला एवं अंग वस्त्र प्रदान कर अभिनंदन करते हुए कहा गया कि आप सर्विस से सेवानिवृत्त हो रहे है संगठन से नहीं।

  कार्यक्रम में  संगठम मंत्री अशोक मिश्र , मंत्री राजकुमार जिलाध्यक्ष सदानन्द उपाध्याय जिला मंत्री दशाराम , श्रमिक संघ सिंगरौली के नव निर्वाचित अध्यक्ष  राजेश पटेल एवं महामन्त्री श्यामधर दुबे जी , परियोजना प्रभारी अरविंद सिंह सहित समस्त परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव, पदाधिकारी, बोर्ड मेम्बर, सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मिलन समारोह एवं अतिथियों के सम्मान में आयोजित होने वाले सहभोज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिलाप्रचारक मनीष जी , तमाम परियोजनाओं के महाप्रबंधक अधिकारीगण , अनुसांगिक संगठनों के दायित्त्ववान प्रमुख पदाधिकारी , अन्य संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए । शामिल होने आये लोगो का आतिथ्य एवं सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी  शाखा सचिव पवन कुमार शर्मा और उनकी परियोजना टीम द्वारा पूरी तन्मयता से निर्वहन की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.