प्रयागराज। एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित कर्मचारी विकास केंद्र की ओर से परमेश्वरी योग समिति के सहयोग से साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का विषय ‘योग शिविर एवं तनाव प्रबंधन’ रखा गया। शिविर का उद्देश्य योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन करना और जीवनशैली में योग को शामिल करने के महत्व से सभी को जागरूक करना है।
योग शिविर के शुभारंभ अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थितजन से कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। दैनिक जीवन में योग को शामिल करने से जहां एक ओर तनाव मुक्त जीवन जिया जा सकता है वहीं दूसरी ओर शरीर को रोग मुक्त बनाने में योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है।
शिविर के पहले दिन ऋषि विद्या सागर ने योग, प्राणायाम व ध्यान के महत्व को बताते हुए कहा कि योग का अभ्यास करने की कला व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करती है।
उल्लेखनीय है कि ये साप्ताहिक योग शिविर कर्मचारियों व उनके परिवारजनों सभी के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न रोगों से उपचार हेतु योग व बिमारियों से बचाव के लिए योगाभ्यास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिविर के पहले दिन महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अतुल कमलाकर देसाई, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, अपर महाप्रबंधक (एनटीपीसी सेफ्टी एकादमी) आशुतोष पांडेय सहित अन्य विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व सीआईएसएफ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।