मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “वेब्स” एक प्रमुख मंच- प्रो. मुकुल श्रीवास्तव

Spread the love

पीआईबी लखनऊ ने “वेब्स 2025” पर लखनऊ विश्वविद्दालय के पत्रकारिता विभाग में कार्यशाला आयोजित की
 युवाओं को रचनात्मकता और नवाचार के अवसरों के बारे में  किया जागरूक
लखनऊ : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “क्रिएट इन इंडिया चैलेंज  के सीजन-1, “वेब्स” के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम में पीआईबी लखनऊ ने विद्दार्थियों को बताया कि WAVES (वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट) का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जो संवाद, व्यापार सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देगा। वेव्स में कुल 27 चैलेंज शामिल हैं, जिनमें रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसे प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम होंगे, जो प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो. डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि “वेब्स” युवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया एक उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इसमें भारत की पारंपरिक संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करें। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने कहा कि  यह पहल भारत के लोगों को वैश्विक मंच पर अपनी बात रखने और भारत की सांस्कृतिक पहचान को विश्व तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “वेब्स” एक प्रमुख मंच है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पत्र सूचना कार्यालय,सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि वेब्स 2025 युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है।उन्होंने कहा कि  मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पारंपरिक रोजगार से अलग है और इसमें न केवल उच्च आय बल्कि रचनात्मकता और नवाचार के अनगिनत अवसर मौजूद हैं।”
विद्दार्थियों को संबोधित करते हुये संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि WAVES 2025 मीडिया और मनोरंजन के बारे में नई सोच को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मंच तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि  भारत वैश्विक स्तर पर M&E उद्योग में सहयोग, साझेदारी और विकास को बढ़ावा देने वाले समावेशी ढाँचों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहेगा।
कार्यक्रम में पीआईबी के उपनिदेशक डा.एम. एस. यादव,लखनऊ विश्वविद्दालय के एसोसिएट प्रो. सौरभ मालवीय,असिस्टेंट प्रोफेसर कृतिका अग्रवाल और डा. नीलू शर्मा उपस्थित रही।

मीडिया प्रोफेशनल और विद्दार्थी कैसे करें रिजस्ट्रेशन
रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले इच्छुक wavesindia.org की बेबसाईट पर जाकर,चैलेंज सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। वेब्स प्लेटफार्म के  ओटीटी एप डाउनलोड को https://apps.apple.com/us/app/waves-pb/id6478751951 और https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prasarbharati.android पर जाकर डाउनलोड कर सकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.