स्वीप के अंतर्गत मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया  प्रेरित

Spread the love

चन्दौली/ 1 जून 2024 को जनपद चंदौली में लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार  आज नगर पंचायत सैय्यदराजा व नगर पंचायत चन्दौली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ की गई। कार्यक्रम में नागरिकों  को जागरूक करते हुवे बताया गया की। वोट देने का आप सभी का अधिकार है।जाती,पंथ,आर्थिक स्थिति,धर्म या लिंग के आधार पर किसी को भी इस अधिकार से वंचित नही किया जा सकता है। राज्य के नागरिकों को देश चलाने हेतु अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करना चाहिए। जनतांत्रिक प्रणाली में इनका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है।इसलिए मतदान हम सबका प्रमुख कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.