अहरौरा, मिर्जापुर / पहले मतदान फिर जलपान के नारे साथ सोमवार को क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जुड़ई एव प्राथमिक विद्यालय धूरिया के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा।मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामप्रकाश ने हरी झंडी दिखा कर किया गया ।कम्पोजिट विद्यालय जुडुई के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता रैली मे विद्यालय के समस्त स्टाफ, बच्चे,आंगनवाड़ी, आशा,व सफाई कर्मियों से बढ चढकर भाग लिया ।बच्चों द्वारा ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि एक जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करे। रैली में बच्चो द्वारा स्लोगन की माध्यम से, सारे काम छोड़ दो 1 जून को वोट दो,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है।
इत्यादि नारो से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बच्चो के नारों में गांव की गलियां गूंज उठी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धुरिया हेमंत सिंह सहित ग्राम विकास अधिकारी व जुडुई में बृजेश, राजेश, जितेंद्र,विकास, रंजना,राजकुमारी, रेखा ,सरिता देवी ,शिला,राजमणी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।