भू माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

 कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम बसुहारी कोन के ग्रामीण

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ग्राम बसुहारी कोन के ग्रामीणों ने भू-माफिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर बुलंद की आवाज वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम प्रार्थी ग्राम बसुहारी कोन कोन, तहसील ओबरा, जनपद सोनभद्र के निवासी हैं। हम प्रार्थी आदिवासी जनजाति समाज के किसान मजदूर हैं।

बताया जाता है कि कुछ भूमाफिया जो कि मिर्जापुर के रहने वाले हैं, के द्वारा पीड़ित लोगों को बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर अपने साथ लाये कई गाड़ियों में बिठा लिया और रावर्ट्सगंज एक मकान में ले जाकर ताला बंद करके कैद कर दिया। वहां राइफल दिखाकर डरा धमका कर दस्तावेज पर अंगूठा हस्ताक्षर लगवा लिया गया और दारू पिलाकर जबरन जमीन रजिस्टरी करा लिया गया। पीड़तों न्याय के लिए बैनामा निरस्त कराने के लिए खारिज दाखिल रुकवाने के लिए और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए आपसे गुहार लगाने आए हैं। इस धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा में मुंशी सिंह नाम का व्यक्ति जो कि मिर्जापुर का रहने वाला है, उसने अपने किसी व्यक्ति के नाम पर जमीन लिखवा कर कंपनी को छ गुने रेट पर बेचने के लिए यह साजिश की है, अगर ऐसा हुआ तो हम ग्रामीण पूरी तरह भूमिहीन व बेसहारा हो जाएंगे।
वही ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी आदिवासी जनजाति की भूमि को बचाने के लिए रजिस्ट्री निरस्त कराया जाए। हम सभी अपना जमीन नहीं बेचना चाहते हैं। इस दौरान संत कुमार, संतोष, मेवा लाल, लाल मणि, गणेश, संतरा, निर्मला, हीरामणि शर्मा, रामपति, रीता, सरजू, महेश, पंकज, सुरेश सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.