विक्रम सोलर को गुजरात में NTPC की खावड़ा परियोजना के लिए 397.7 मेगावाट सौर मॉड्यूल आपूर्ति का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि विक्रम सोलर ने NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से 397.7 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति का ठेका प्राप्त किया है।
मॉड्यूल गुजरात में 1,255 मेगावाट खावड़ा सौर परियोजना के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बिजली देने वाले है। बयान में कहा गया कि यह परियोजना घरेलू सामग्री आवश्यकता (DCR) के साथ पूरी तरह से मेल खाती है और भारत की घरेलू सौर विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कंपनी के समर्पण को और मजबूत करती है।
विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ‘‘ NTPC के लिए कई सौर परियोजनाओं के हमारे सफल निष्पादन ने एक गहरा विश्वास उत्पन्न कर लिया है, जो उत्कृष्टता के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।