अहरौरा में लोगों ने रोककर किया स्वागत
अहरौरा, मिर्जापुर/ राम लगन की ऐसी धुन लगी की उड़ीसा से पैदल ही नंगे पैर अयोध्या प्रभु राम के दरबार में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए विद्याधर कुमरा चल पड़े। इनको पैदल जाता देख अहरौरा बाईपास पर स्थित बजाज मोटरसाईकिल एजेंसी के मालिक एवं राम भक्त नीरज पांडेय ने देखा तो रोककर अपने साथियों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया । और आगे का रास्ता उनका सुलभ हो इसके लिए भगवान से प्रभू राम से लोगों ने प्रार्थना भी किया ।
26 वर्षीय विद्याधर कुमरा ने बताया की वह उड़ीसा के बल्लागिर जिले के लार्मभा निवासी हैं । विद्याधर ने बताया की जब वे चौदह साल के थे तभी उनके मन में प्रभू राम के दर्शन की इच्छा जागृत हुई थी लेकिन जा नहीं पाए अब जब भगवान का मन्दिर बन गया और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरु हो गई तो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की इच्छा हुईं और घर से पैदल ही नंगे पांव 29 दिसंबर को अयोध्या के लिए निकल पड़े।
प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहें विद्याधर 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखें हैं।
उन्होंने बताया की जहां रात होती है वहीं विश्राम कर लेते है कोई न कोई प्रभू राम का भक्त मिल जाता है जो भोजन करा देता है। घर पर इलेक्ट्रानिक मैकेनिकल का काम करने वाले विद्याधर दो भाई है। एक भाई छोटा है जो पढ़ता है माता पिता कृषि कार्य करते हैं। अहरौरा में स्वागत करने वालों में नीरज कुमार पांडेय, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, बीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह सहित अन्य लोग रहे।