29
Mar
*पुरस्कार बाल विकास के क्षेत्र में 10 पॉइंट काशी स्ट्रेटजी टू रिड्यूस मॉल न्यूरिशमेंट के लिए मिला है* वाराणसी। जिला प्रशासन को डिस्ट्रिक्ट गवर्नेंस श्रेणी में प्रतिष्ठित स्काच गोल्ड अवार्ड 2025 प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार जिलाधिकारी की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह द्वारा दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्राप्त किया गया। यह पुरस्कार बाल विकास के क्षेत्र में 10 पॉइंट काशी स्ट्रेटजी टू रिड्यूस मॉल न्यूरिशमेंट के लिए दिया गया है। बताते चलें कि जनपद में 6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण को कम करने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम…