सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की नई व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
आदर्श आचार संहिता लागू है और यह सब चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। पुलिस का मनमाने तरीके से इस्तेमाल उचित नहीं है। सार्वजनिक स्थान पर पुलिस की गरिमा उसकी वर्दी में ही होती है।
इस पर सपा नेता अखिलेश यादव ने आपत्ति जताते हुए X पर लिखा कि पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है?
इस तरह का आदेश देनेवालों को निलंबित किया जाए। कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा तो उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन क्या जवाब देगा।