रोपवे के निर्माण में सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्विट्जरलैंड से उपकरणों के साथ ही वहां के इंजीनियर भी वाराणसी आएंगे। रोपवे के उपकरणों का इंस्टालेशन स्विट्जरलैंड के एक्सपर्ट इंजीनियरों की निगरानी में ही किया जायेगा। रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी बर्थोलेट कर रही है।
रोपवे के निर्माण में यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। काशी में हो रहे देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के उपकरणों के इंस्टालेशन के लिए मई में सभी स्विट्जरलैंड के इंजीनियर वाराणसी पहुंच जाएंगे।
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के अधिकारियों के अनुसार रोपवे में लगने वाले सभी छोटे-बड़े उपकरण सीधे स्विट्जरलैंड से इंपोर्ट किये जा रहे है।
रोपवे के निर्माण में लगने वाले सभी इलेक्ट्रो मैकेनिकल उपकरण स्विट्जरलैंड से मंगाए जा रहे हैं। कंपनी के इंजीनियर पूरे रोपवे के निर्माण के दौरान वाराणसी में ही रहेंगे और उनके ही देख-रेख में सभी उपकरणों को इंस्टॉल किया जाएगा।
कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल 5 स्टेशन बनाये जायेंगे। जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा।