वाराणसी समाचार: माता मशान काली के साथ हुआ मसान नाथ का शृंगार

Spread the love

चैत्र नवरात्र की षष्ठी पर रविवार को काशी में बाबा महाश्मशान नाथ का माता मशान काली के साथ विशेष शृंगार किया गया। भक्तों ने मसान नाथ के मंदिर में शिव और शक्ति के एकाकार स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

रविवार को बाबा मसाननाथ के 3 दिवसीय शृंगार महोत्सव के दूसरे दिन दोपहर में बाबा की मध्याह्न भोग आरती की गई। बाबा को पक्के भोजन, मीठे का भोग लगाया गया। इसके बाद अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता ने भंडारे की शुरुआत किया।

शाम को 6 बजे बाबा का भव्य शृंगार किया गया। इसमें बेलपत्र व सुगंधित पुष्प लगाया गया था। इस दौरान गुलशन कपूर, बिहारी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय शंकर पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.