मुगलसराय कोतवाली के चकिया रोड पर कुढ़कला गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर में CNG लदे मालवाहक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक मिर्जापुर जनपद के डवक से ईद की खरीदारी करने पीडीडीयू नगर आया था और सामान लेकर घर वापस लौट रहा था। घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़ कर वहां से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं युवक की मौत से परिवार में काफी कोहराम मच गया है।
मिर्जापुर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत डवक गांव निवासी मोहम्मद जावेद (32) शुक्रवार की सुबह ईद तैयारी के लिए सामान की खरीदारी करने निकला था। वह बाइक लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर बाजार में खरीदारी करने पहुंचा। वहां से सामान खरीद कर दोपहर में 12 बजे घर वापस लौट रहा था। तबतक घर लौटते समय जैसे ही कुढ़कला गांव के समीप पहुंचा कि सामने से CNG पंप पर गैस की आपूर्ति करने जा रहा गैस लदा माल वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
मालवाहक के धक्के से बाइक सवार जावेद सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था। जिससे सिर में गंभीर रूप से चोट आई और अचेत हो गया। घटना के बाद चालक वाहन वहीं छोड़ कर भाग निकला। आस-पास के लोगों ने युवक को राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया।
यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिवार वालों को सूचना दी गई और गैस वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।