Uttar Pradesh: नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Spread the love

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसके पास से देसी तमंचा, मोटरसाइकिल और लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रधेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस बुधवार की देर रात बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी कि उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 व्यक्ति कुलेसरा बॉर्डर के पास से आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार बदमाश रुकने के बजाए वहां से भागने लगे।

तत्पश्चात जब पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान साहिबाबाद जनपद की श्याम पार्क कॉलोनी में रहने वाले आकाश के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.