उत्तर प्रदेश: पत्नी के फांसी लगाने के बाद पति ने की आत्महत्या

Spread the love

बांदा। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हुए आपसी विवाद के दौरान पत्नी के फांसी लगाने के पश्चात पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक, झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था और उसने सरकारी राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

चित्रकूट जिले में रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि सोमवार मध्यरात्रि को आपसी विवाद के दौरान सिपाही मयंक कुमार पटेल (35) की पत्नी कुसुम देवी (24) ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  जिसके पश्चात मयंक ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

अधिकारी के मुताबिक देवकली गांव में हुई इस घटना में दंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मयंक बिजनौर जिले में संपन्न हुए प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के बाद सरकारी राइफल के साथ 21 अप्रैल को देवकली गांव लौटा था। पांडेय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.