आसनसोल। प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार श्री तरुण कपूर (भारतीय प्रशासनिक सेवा), ईसीएल के दो दिवसीय दौरे पर दुर्गापुर पहुँचे, जहां ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा ने उनका स्वागत किया । तत्पश्चात् कपूर ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ईसीएल के झांजरा क्षेत्र का दौरा किया।
इस अवसर पर तरुण कपूर के साथ, निदेशक (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड मुकेश चौधरी, एवं असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट, प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप, इन्वेस्ट इंडिया के श्री अंकित आनंद भी उपस्थित थे। अपने इस कार्यक्रम के तहत तरुण कपूर ने झांझरा भूमिगत खदान का निरीक्षण किया एवं खदान की स्थिति का मूल्यांकन किया । उन्होंने उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक( कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक(तकनीकी)संचालन नीलाद्रि राय एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा के अतिरिक्त ईसीएल मुख्यालय एवं झांझरा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।