अनपरा (सोनभद्र) हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर प्लांट गेट नंबर 3 मुख्य द्वार पर टर्नस्टाइल स्वचालित सिस्टम गेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंडालको क्लस्टर हेड जसवीर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रेणुसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड आर पी सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्लस्टर हेड जसवीर सिंह द्वारा यूनिट हेड आर पी सिंह, राजेश सैनी,समीर आनद,प्रणव सोनी ब्रजेश कुमार सिंह,वी वी जोसेफ व वी वी वर्गिश को भूमिका कार्ड देकर सम्मानित किया।
यूनिट हेड रेणुसागर पावर डिवीज़न ने टर्नस्टाइल स्वचालित सिस्टम गेट के बारे में बताते हुए कहा कि यह सिक्योरिटी गेट मैनेजमेंट सिस्टम एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है जो मेन गेट पर उपयोग किया जाता है। इस सिस्टम की मदद से कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से चेहरे की पहचान करके ही प्लांट में जाने देगा, अगर कोई अनऑथोरीजेड व्यक्ति प्रवेश की कोशिश करता है तो यह सिस्टम रोक देगा,इतना ही नहीं प्लांट में जाने वाले प्र्त्येक कर्मचारियों का पूरा विवरण व हाजिरी भी सिस्टम में रिकॉर्ड हो जायेगा, जिससे समय, कार्यालय को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर मृदुल भारद्वाज, अरविन्द सिंह,कुमार हर्षबर्धन ललित खुराना,ओम प्रकाश,कर्नल जयदीप मिश्रा,निशा महापात्रा, सुधाकर अन्नामलाई, रोहित फारसी,सतनाम सिंह,रोहित सेक्सना,आर के वर्मा सहित मान्यताप्राप्त यूनियन के निर्दोष कुमार सिंह,अजय कुमार झा,शैलेन्द्र कुमार यादव,राम कुमार झा व तमाम सविदाकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का सञ्चालन परमेवर सागरे ने किया।