मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के शमसाबाद से गुजरते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक का अगला पहिया फट गया। इससे ट्रक असंयमित होकर डिवाइडर से टकरा गया। कुछ ही क्षणों में ट्रक में आग लग गई। भाग्यशाली रहा कि आग लगते ही ट्रक चालक और सहायक दोनों वाहन से बाहर निकल गए। जिससे जानमाल कोई नुकसान नहीं हुआ। दोनों को हल्की चोटें आई हैं।
यह है सारा मामला:
सूचना के अनुसार, हरियाणा से लोडिंग करके एक ट्रक पटना की ओर जा रहा था। वह अभी रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शमशाबाद के पास पहुंचा था कि अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
जलते हुए ट्रक को देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा। इस बीच चालक और सहायक बाल-बाल बच गए। सूचना पाने पर थानाध्यक्ष कंचन मौर्या मौके पर पहुंचीं और दोनों घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं और उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही, करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एक लेन पर यातायात प्रभावित रहा।