Ranchi चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत

Spread the love

पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में छह वर्षीय बाघिन की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बिरसा चिड़ियाघर के नाम से मशहूर जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, “उपचार के बावजूद ‘सरस्वती’ नाम की बाघिन नहीं बच सकी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किडनी संबंधी समस्याओं के कारण वह 22 नवंबर से बीमार थीं। पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.