एनटीपीसी दादरी ने मनाया स्थापना दिवस, 40 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का जश्न
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा स्थित नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन (एनटीपीसी) दादरी ने 9 नवंबर 2024 को धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य महाप्रबंधक, के.सी. मुरलीधरन ने इस अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी।
मुरलीधरन ने अपने संबोधन में एनटीपीसी दादरी की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा कि दादरी संयंत्र ने अपनी स्थापना के 40 वर्षों में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने “एनटीपीसी दादरी की 40 वर्षों की यात्रा” पर एक विशेष पत्रिका का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम के दौरान ठेका श्रमिकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, टीम वर्क और उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने वाले एनटीपीसी दादरी के सभी कर्मचारियों को सराहना मिली।
समारोह में केक कटिंग और गुब्बारे उड़ाकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों और जागृति समाज की सदस्याओं ने इस अवसर पर मिल-जुलकर उत्साहवर्धन किया। 40 वर्षों की इस यात्रा ने एनटीपीसी दादरी को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को अपनी भूमिका पर गर्व महसूस कराया और भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।