नौगढ़ में आयुषी ज्वेलर्स में 3 अप्रैल को हुई थी लूट, CCTV फुटेज से खुला आभूषण लूट का राज, चार ठग गिरफ्तार 

Spread the love

चंदौली/ तहसील नौगढ़ में आयुषी ज्वेलर्स पर 3 अप्रैल 2024 को सुनार की पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर डेढ़ लाख रुपए की आभूषण लूट के 6 माह बाद पुलिस ने आखिरकार मामले का खुलासा कर दिया है। मुखबिर की अहम सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने लूट में शामिल दो महिलाओं और दो पुरुषों को शनिवार को सुबह चंद्रप्रभा के पास से गिरफ्तार किया। 

आपको बता दें कि गिरोह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहा था, लेकिन थाना पुलिस की सतर्कता और प्रभावी रणनीति ने इस चुनौतीपूर्ण मामले का अंत कर दिया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने गांव गिरांव को  बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुटेरों का गिरोह फिर से लूट की योजना बना रहा है। इसके बाद  थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने चंद्रप्रभा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक सफेद कार को संदिग्ध मानते हुए रोका गया, लेकिन लुटेरे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की घेराबंदी के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

*लूट की घटना का कबूलनामा*

गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों में सुनील कुमार, सत्येंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमारी और माया देवी शामिल हैं, जो क्रमशः औरैया और जालौन जिलों के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने 3 अप्रैल को नौगढ़ के आयुषी ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि लूट के दिन महिला दुकानदार को नशीला पदार्थ सुंघाकर 28 ग्राम सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन गिरोह की पहचान में कुछ समय लगा। पुलिस की मेहनत और लगातार जांच के चलते सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर और गिरोह की गतिविधियों की पुष्टि हुई, जिससे पुलिस को इस मामले को सुलझाने में मदद मिली।

*पुलिस टीम की कड़ी मेहनत*

गिरोह की गिरफ्तारी के बाद चारों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक मनोज तिवारी, अभय कुमार सिंह, कांस्टेबल गुफरान, सतीश यादव, शुभम पांडे और महिला कांस्टेबल ममता यादव शामिल रहे, जिनकी सतर्कता और कड़ी मेहनत से इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा हो सका।

*यह था मामला*

तीन अप्रैल को नौगढ़ के आयुषी ज्वेलर्स में उस समय लूट हुई थी, जब दुकान मालिक विकास सोनी वाराणसी गया हुआ था और उसकी पत्नी ज्योति सोनी दुकान पर अकेली थी। दो महिलाएं कान का झुमका खरीदने के बहाने दुकान पर आईं और नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने का लॉकेट लेकर फरार हो गईं। कई दिनों की जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने अंततः 6 माह बाद इस लूट का  सफलतापूर्वक खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.