डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवनमानवता के कल्याण के लिए समर्पित था: मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के अवसर पर आज यहां डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन भारत और भारतीयता तथा देश की एकात्मकता, अखण्डता एवं मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था। डाॅ0 मुखर्जी ने देश की आजादी के आन्दोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया था। वे प्रख्यात शिक्षाविद भी थे। मात्र 33 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मंे अनेक उल्लेखनीय कार्य किए थे। देश की आजादी के पूर्व, बंगाल में अकाल की त्रासदी के दौरान डाॅ0 मुखर्जी ने मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.