ईंट भट्ठे पर जा रहा ट्रैक्टर गिरा नहर में, ऐसे बाल-बाल बचे चालक और मजदूर

Spread the love

बरहुआ गांव में भट्टे पर ईट लोडिंग करने जा रहा एक ट्रैक्टर रास्ते में पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर जनकपुर माइनर के नहर में ट्रैक्टर का इंजन गिर गया 

चंदौली ।  चकिया कोतवाली अंतर्गत बरहुआ गांव में भट्टे पर ईट लोडिंग करने जा रहा एक ट्रैक्टर रास्ते में पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर जनकपुर माइनर के नहर में ट्रैक्टर का इंजन गिर गया।
 बताते चलें कि संजोग अच्छा रहा कि चालक के प्रयास से ट्रैक्टर ट्राली को पुलिया के ऊपर रोककर उस पर सवार श्रमिकों को बचा लिया गया।बरहुआ गांव के ईट भट्ठे पर शनिवार की शाम एक ट्रैक्टर ईट लोड करने जा रहा था इस दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर का इंजन नहर के पुलिया के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गया। जबकि चालक ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए ट्रैक्टर के ट्राली को रोककर उस पर सवार श्रमिकों और खुद को बचा लिया जिससे एक बड़ा दुर्घटना होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.