मोटर सायकिल सवार को टक्कर मारकर भाग रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने दूसरे मोटरसाइकिल सवार को कुचला मौत साथी घायल

Spread the love

पुलिस चालक सहित ट्रक को हिरासत में लिया, मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद

अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर जमुई की तरफ भाग रही हाइवा ट्रक ने पीछे से पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार को सोनबरसा गांव के पास कुचल दिया जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई वही दूसरा किसी तरफ ट्रक के हैंडल पकड़ लिया और ट्रक के बोनट पर फेंका गया। घटना के बाद भाग रही ट्रक को इमिलिया चट्टी पुलिस ने पुलिस चौकी के सामने सड़क अवरूद्ध कर किसी तरह पकड़ लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया की मोटर साइकिल से जा रहे एक महिला सहित दो लोगो को अहरौरा से जमुई की तरफ जा रही हाईवा ट्रक ने सोनपुर गांव के सामने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला मल्लो देवी पत्नी राधे साहनी निवासी करहिया जंगल महाल घायल हो गई। इसके बाद भाग रही हाइवा ट्रक का सोनपुर पैट्रोल पंप के पास मौजूद गोविन्द सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र श्याम नारायन सिंह निवासी रामपुर ढबही अहरौरा ने ट्रेलर का पीछा कर लिया और ट्रेलर को जब इन युवकों ने रोकने का प्रयास किया तो तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिससे गोविन्द की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और साथी राहुल मौर्य उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेश मौर्य निवासी सोनपुर किसी तरफ बोनट पर फेंका गया जिससे वह घायल हो गया। भाग रही हाइवा ट्रक को  इमिलिया चट्टी  पुलिस ने चौकी  के सामने पट्टे मैं लगी कील और रास्ते पर खाली पिकप को खड़ा कर रोक कर ड्राइवर और खलासी को कब्जे में ले लिया । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अहरौरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा सहित जमालपुर , अदलहाट, चुनार की पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए।

मृतक गोविन्द मिनी टैंकर से डीजल की करता था सप्लाई

अहरौरा क्षेत्र के रामपुर ढबही ममनिया गांव निवासी गोविन्द सिंह मिनी टैंकर से डीजल की होम सप्लाई करता था।

महिला जा रही थी अपने मृत रिश्तेदार को देखने

स्थानीय लोगों ने बताया की घायल महिला मल्लो देवी अपने पति राधे साहनी सहित एक अन्य के साथ अपने गांव करहिया से अपने एक रिश्तेदार को देखने वाराणसी जा रही थी बताया जाता है की ट्रक ड्राइवर रिश्तेदार के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और शव पोस्टमार्टम हाउस वाराणसी में रखा गया था वही जा रही थी और एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी दिलीप गुप्ता ने बताया की घटना के बाद चालक एव ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.