रेणुकूट। नगर के मुर्धवा में स्थित साधारण बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक आशुतोष पांडेय के स्थानांतरण पर कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई कार्यक्रम में बोलते हुए शाखा प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने कहा कि विदाई का क्षण तो दुखदाई होता है लेकिन नौकरी में स्थानांतरण की प्रक्रिया चलती रहती है, परंतु आदमी जहां कार्य कर लेता है वहां एक लगाव हो जाता है उन्होंने यहां अपने कार्यकाल के दौरान मिले कर्मचारियों व अभिकर्ताओं के सहयोग की तारीफ की और कहा कि वह अपने कार्य को मेहनत और ईमानदारी से करते रहें तो सभी को अच्छी तरक्की मिलेगी।
अभिकर्ता रजनीश चौबे व राजेंद्र प्रसाद ने शाखा प्रबंधक के व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा अभिकर्ताओं को अच्छा सहयोग मिला जिसकी वजह से उन्हें कार्य करने में काफी आसानी हुई, उन्होंने शाखा प्रबंधक को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान शाखा में आए नए प्रबंधक मिहिप गिरी का स्वागत किया गया। इस मौके पर राजकुमार सिंह, लल्लन, मोहम्मद परवेज, रामदुलारे, विनोद, सुरेश गुप्ता, प्रभात मिश्रा,रंजीत श्रीवास्तव, अजय गुप्ता,दाऊ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।