इलिया,चंदौली। इंडियन नेशनल पीपुल्स पार्टी के बैनर तले भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सैदूपुर स्थित पंचायत भवन पर संपन्न हुई। जिसमें आगामी 28 सितंबर को शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 15 अगस्त 1947 भारत पुराने किस्म की गुलामी से नए किस्म की गुलामी में आ गया है। पहले एक देश की पूंजी व कंपनी लूटती थी अब सभी धनी देशों की कंपनी लुटती है। 1947 के पूर्व ब्रिटेन भारत में प्रत्यक्ष रूप से शासन करता था अब धनी देशों के समूह की कारिन्दी सरकारी शासन करती हैं। जो उनके पैसे तथा हमारे पैसे से चुनी जाती हैं। भगत सिंह जिस आजादी को लेकर के अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनका वह सपना आज तक पूरा नहीं हुआ। बल्कि देश एक बार फिर पूंजीवादी व्यवस्था के जंजीरों में जकड़ कर गुलाम बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत विषय पर गोष्ठी उनके जन्मदिवस 28 सितंबर को आयोजित होगी, जो हडौरा गांव के समीप भीटेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में पूर्वाहन 10 बजे से किया गया है। उसमें अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति का लोगों ने अपील है। बैठक में श्याम बिहारी सिंह, दीनबंधु, लालजी सिंह, सुदामा पांडेय, सुरेश मौर्य, रामजी यादव, दुर्गा यादव, त्रिभुवन, विजय यादव, नंदलाल प्रजापति, जहांगीर आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष सूूर्यनाथ सिंह ने संचालन भगत सिंह विचार मंच के संयोजक मिश्री पासवान ने किया।
इंडियन नेशनल पीपुल्स पार्टी के बैनर तले भगत सिंह विचार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सैदूपुर स्थित पंचायत भवन पर संपन्न हुई
विगत 09 वर्षों में भारत में अनेक स्टार्टअप स्थापित हुए, यूनिकॉर्न के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान...
डीएम ने निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण में अनियमितता पर ठेकेदार के विरूद्ध प्राथिमिकी दर...
श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा, प्रतिदिन जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जा रही आ...