छात्राओ ने प्रदर्शनी में लिया भाग मनमोहक कलाकृतियां प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

Spread the love

चहनियां,चन्दौली/ रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाबिद्यालय में गृह बिज्ञान की छात्राओ द्वारा गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं द्वारा हांथो से बने विभिन्न प्रकार का निर्मित पॉट एंड फ्लावरिंग,टेक्सटाइल्स,खाद्य एवं पोषण,एवं गृह विज्ञान से सम्बंधित सामानों को प्रदर्शित किया । मुख्य अतिथि विश्व सनातन धर्म संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह व विशिष्ठ अतिथि बृजनन्दनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरी, कालेज के प्रबंधक धनंजय सिंह आदि ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकनाथ सिंह,बाबा कीनाराम व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । वही छात्राओ द्वारा लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया । 

    इस दौरान मुख्य अतिथि सनातन धर्म संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है । रामगढ़ जैसे गांव में इस तरह की प्रतिभा देखने को मिला । वाराणसी में जिस तरह से मदन मोहन मालवीय जी ने शिक्षा को बढ़ाने का कार्य किया है वैसे ही इस गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व0 लोक नाथ सिंह ने क्षेत्र व अन्य ब्लाकों में कई कालेजों का निर्माण किया । जो आज शिक्षा क्षेत्र में दिख रहा है । आज जो प्रदर्शनी में बच्चियों द्वारा सामान बनाया गया वो शायद किसी अच्छे शॉपिंग में मिलेगा । ये शिक्षा की ही देन है । 

       विशिष्ठ अतिथि बृजनन्दनी एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रदर्शनी ऐसी देखने को मिली है । जो बच्चियों द्वारा कई महीनों से तैयारी किया है । अपने हुनर को जो प्रदर्शित किया है प्रोत्साहित करना चाहिए । इस हाई टेक जमाने मे इसको शोशल मीडिया पर प्रदर्शित करे । जिससे इसका बीडीयो देख लोग प्रभावित हो ।

        इस दौरान विशिष्ठ अतिथि डॉ0 अजय कुमार यादव,डॉ विनय सिंह,निदेशक अमृत प्रकाश सिंह, शिव प्रकाश सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ0 दीपक कुमारी,नम्रता यादव,भृगुनाथ पाठक,नन्दू गुप्ता,प्राचार्य प्रेम चन्द्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष धनंजय सिंह ,संचालन अभय यादव”प्रदीप” व धन्यबाद ज्ञापित विनय सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.