अहरौरा मिर्जापुर / देव दीपावली के अवसर पर मंदिर एव तालाब दीपो से जगमगा उठे है।
नगर के सहुवाईन पोखरे पर दीपो से हुई भव्य सजावट लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा तो मां भंडारी देवी मंदिर, दुर्गा जी मन्दिर सहित नगर में स्थित अन्य मंदिरों की सजावट दीपो से की गई। और दियो की रोशनी में पोखरे एव मन्दिर जगमगा उठे।
सहुवाईन पोखरे पर स्थित मंदिर एव पोखरे के घाट को गायत्री परिवार के सदस्यों एव शुभेन्द्र कुमार द्वारा अत्यंत ही आकर्षण तरीके से सजाया गया और पुरा नगर पोखरे पर दीपो की सजावट देखने एव दीप जलाने के लिए उमड़ पड़ा।