करतल ध्वनि से सभासदों ने 35 करोड़ 41 लाख 95 हजार का बजट किया पास
अहरौर, मिर्जापुर/ नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को दोपहर में सामुदायिक भवन दुर्गा जी पर स्थित मीटिंग हाल में हुई बैठक में उपस्थित सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच वित्तिय वर्ष 2024,2025 का बजट पास कर दिया।
बैठक शुरु होते ही नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी की अनुमति से अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने सदन में बजट रखा। बजट को बड़े बाबू संजय कुशवाहा ने पढ़कर सदन में बैठे हुए सभासदों को सुनाया। अधिशासी अधिकारी ने सभासदों को बतायावित्तीय बर्ष 2024, 2025के लिए 35 करोड़ 41 लाख 95 हज़ार अनुमानित आय, 33 करोड़ 79 लाख 20 हज़ार रुपए अनुमानित व्यय के बाद अंतिम अवशेष 1 करोड़ 62 लाख 75 हजार का बजट रखा जिसको सभासदों ने सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच पास कर दिया। तत्पश्चात अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने सभी सभासदों के प्रति आभार व्यक्त किया । अधिशासी ने कहा की पिछले साढ़े तीन महीने से रुके पड़े अहरौरा के विकास को गति मिलेगी।
अहरौरा नगर पालिका बजट पर विशेष
नगर पालिका परिषद की शुक्रवार को बोर्ड के समक्ष बजट 2024-25 प्रस्तुत किया गया। इस बजट में गृहकर, जलकर, लाइसेंस खाद्यपदार्थ, पार्किंग स्टैण्ड, जलकल विविध, 15वां वित्त, राज्य वित्त आयोग, संपत्ति हस्तांतरण विलेख शुल्क, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना एवं अन्य स्त्रोतों से संयुक्त अनुमानित आय 35 करोड़ 42 लाख जबकि विकास एवं निर्माण कार्याें पर 33 करोड़ 79 लाख 20 हजार रुपये खर्च होगा। इस प्रकार यह बजट एक करोड़ 63 लाख रुपये फायदे का बजट रहा। इस बजट में निर्माण, सफाई, पथ-प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था में सुधार के लिए बल दिया गया है।
एजेंडे में विशेष रूप से नलकूपों के संचालन व पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पालिका कम्प्यूटरों के संचालन, ट्रैक्टर और जेसीबी के संचालन,वार्डों में सफाई व्यवस्था पर जोर दिया गया है।
वही बैठक में सभासद इरसाद अहमद ने पिछले पांच बैठक की पुष्टि की कापी मांगा तो अध्यक्ष ने कहा दिया और कहा की अगली बैठक में मिलेगा। बैठक में सभासद विनोद कुमार, विकास कुमार, ललित कुमार, इरशाद अहमद, आशीश कुमार, संजय जायसवाल , रेहान पटेल, सीता जायसवाल, नगीना देवी, रेनू पटेल, गुलशन बीबी सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।