प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण होने की आत्मिक सुकून के साथ जिलाधिकारी को दिया आर्शिवाद सहित सराहना पत्र
भदोही, रोटी, कपड़ा और मकान प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधारभूत आवश्यकता है। यदि ये तीनो चीजें लोगों के पास रहेगी तो निश्चित ही उनका गुजर बसर आसानी से हो सकेगा। देश एवं प्रदेश की सरकार ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपने परिवार को रखने के लिए झोपड़ पट्टी का ही सहारा था वे अपने गरीबी और निर्धनता के कारण अपना ढंग से रहने के लिए आशियाना बनाने में असमर्थ थे और उनका परिवार झोपड पट्टी में रहने के लिए विवश था। इनके दुःख-दर्द और पीड़ा को देखते हेतु देश एवं प्रदेश की सरकार ने जो प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना चलाकर लोगों को आशियाना उपलब्ध करा रही है जो गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। जनपद भदोही के मौजा पकरी ज0गंगापुर निवासिनी मनराजी देवी पत्नी लक्षिमन पुत्रगण घनश्याम एवं राधेश्याम ने जिलाधिकारी को प्रेषित अपने प्रशंसा पत्र में बताया कि पड़ोसी विपक्षियों द्वारा कई वर्षो से परेशान करने तथा सरकार द्वारा आवंटित प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में बाधा पहुॅचाने वाले तत्वों पर अंकुश कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही के क्रम में उप जिलाधिकारी भदोही श्री चन्द्रशेखर, तहसीलदार भदोही सत्यपाल प्रजापति, हल्का लेखपाल अनुराग चौधरी को तत्काल मौके पर जॉकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात् उपर्युक्त अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर श्रीमती मनराजी देवी का प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती मनराजी देवी बताती है कि विपक्षियों द्वारा लगातार परेशान करने तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बार-बार खलल डालने से मेरा मनोबल टूट चुका था। मुझे उम्मीद नही थी कि मेरा आवास पूर्ण हो पायेगा। मैं अपने पुत्र घनश्याम द्वारा जिलाधिकारी को विपक्षियों पर कार्यवाही करते हुए आवास पूर्ण कराने का प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी ने संवेदना के साथ त्वरित कार्यवाही कर पक्के घर में रहने का सपना प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराया।
लाभार्थी ने जिलाधिकारी महोदया को परिवार को विपक्षियों से बचाने व प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराने हेतु अन्तर्मन से जिलाधिकारी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए अपने पुत्र घनश्याम के द्वारा प्रशंसा पत्र दिया। पुत्र घनश्याम ने बताया कि 90 वर्षीय उनकी माता जी वर्तमान में चलने फिरने में असमर्थ है। जिलाधिकारी द्वारा परिवार के विकास व आवास निर्माण में किये गये सहयोग से आत्मिक रूप से खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को आर्शिवाद दिया। लाभार्थी श्रीमती मनराजी देवी बताती है कि प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त 50 हजार, द्वितीय किस्त डेढ़ लाख एवं तृतीय किस्त 50 हजार सहित कुल ढ़ाई लाख प्राप्त हुए। इसके साथ ही परिवार के लोगों का आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, निःशुल्क राशन कार्ड, उज्जवला योजना, बिजली, हर घर नल योजना इन सभी योजनाओं से परिवार के लोग आच्छादित हो रहे है। पक्के मकान में वे अपने बच्चों के साथ सम्मान से जीवन यापन कर रही हैं। उनके आवास का सपना पूर्ण करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक टीम को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।