अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री ठाकुर जी का प्राचीन तीन दिवसीय मेला 9 सितंबर शनिवार से प्रारंभ होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए श्री राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति के मंत्री राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि 9 सितंबर शनिवार को सायं काल 4 बजे श्री ठाकुर जी का सुसज्जित रथ मंदिर प्रांगण से निकलेगा जो विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रस्थान करेगा और पारंपरिक मार्गो से होते हुए देर रात दुर्गा जी पहाड़ पर पहुंचेगा जहां रात्रि में विराट का कजली दंगल का आयोजन किया जाएगा । 10 सितंबर को रविवार को दोपहर में 2 बजे अहरौरा बांध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा और ठाकुर जी का रथ दुर्गा जी से चलकर कुश्ती दंगल का अवलोकन करते हुए देर रात्रि गोला कन्हैया लाल में पहुंचेगा जहां रात्रि में विराट कजली दंगल का आयोजन होगा ।
11 सितंबर सोमवार को रथ गोला कन्हैया लाल से चलकर देर रात्रि श्री नाथ साहू के निवास पर पहुंचेगा वहां भी रात्रि में विराट कजली दंगल का आयोजन होगा ।और भोर में में रथ अपने मंदिर प्रांगण श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंच जाएगा । राजकुमार अग्रहरि ने नगर वासियों से मेले को सफल बनाने एवं कुश्ती दंगल में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने का अनुरोध किया है ।