अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र अहरौरा डीह ग्राम पंचायत में स्थित भंडारी देवी पहाड़ी से नीचे उतरने के दौरान ब्रेक फेल होने से टेंपो दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें सवार दर्शनार्थी हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए ।
स्थानीय लोगों ने बताया की चंदौली जिले के दीन दयाल उपाध्याय थाना क्षेत्र के बहादुर पुर गांव से टेंपो में सवार होकर एक परिवार भंडारी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए शनिवार को आया हुआं था दर्शन पूजन के उपरांत दर्शनार्थी पुनः टेंपो में सवार होकर पहाड़ी से नीचे उतर रहें थे तेज ढलान होने के कारण ढलान पर अचानक टेम्पो का ब्रेक फेल हो गया और टेंपो धड़धड़ाता हुआं सीधे नीचे आने लगा गनीमत रहा की टेंपो पहाड़ी के नीचे स्थित पेड़ से जा टकराया जिससे टेंपो में सवार दर्शनार्थी किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए ।
दर्शन करने आए मैनेजर गुप्ता पुत्र बेचन साव से जब दुर्घटना के बावत जानकारी लेनी चाही गई तो वह कुछ भी बताने से कतराने लगे हालांकि उन्होंने इतना बताया कि हल्की फुल्की चोटे आई है ।कोई गंभीर स्थिति नही है, ब्रेक फेल होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई । गौरतलब है कि सावन के महिने मे हर रविवार व मंगलवार को भंडारी देवी स्थित पहाड़ी पर मां भंडारी देवी का मंदिर है ।
और मंदिर पर दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है ।
और पहाड़ी के दोनो रास्ते ठसाठस श्रद्धालुओं से भरा होता है ।गनीमत यह रहा कि आज शनिवार था जिंससे भीड़ थोड़ी कम थी जिंससे अनहोनी घटना घटित होने से बच गई ।