46 वीं सब जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप का तीसरा दिन
टीम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग की टीम सेमीफाइनल में जहां उसका मुकाबला तमिलनाडू होगा
*महाराष्ट्र और पून्डूचेरी की बालक बालिक दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में *
वाराणसी । जीवनदीप शिक्षण संस्थान परिसर बड़ालालपुर चांदमारी में पिछले दो दिनों से चल रही *46 वीं सबजूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप* के तीसरे दिन खेले जाने वाली टीम स्पर्धा के अन्तर्गत हुये क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
बालिका वर्ग के टीम चैंपियनशिप में = तामिलनाडू, बंगाल, महाराष्ट्र और पून्डूचेरी ने सेमीफाइनल म् प्रवेश किया तो वहीं
बालक वर्ग के टीम चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में उत्तरप्रदेश , तामिलनाडू, महाराष्ट्र और पून्डूचेरी की टीमें सफल रहीं । =
बालक वर्ग के एकल मुकाबले में = आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे = अरशनूर उत्तर प्रदेश ने शोभन विदर्भ को हर्षित केशरी उत्तर प्रदेश ने डी0 मोहन हजारे महाराष्ट्र को, आयुष भूषण महाराष्ट्र ने आयुष राम विदर्भा को, दर् जी तामिलनाडू ने आखिर पाल, बंगाल को , जी टोनी पान्डिचेरी ने निकोलस मेघालय को,हृदयं तालुकदार असम ने मोहम्मद आरिफ दिल्ली को , टी रोहन रिजवी आसाम ने एस0के0 फुरकान विदर्भ को ,एस0 मासूम दिल्ली ने अनीश कुमार दिल्ली को, दानिश तामिलनाडू ने रूद्रा महाराष्ट्र को ,ज्योफरी रानी मेघालय ने पी0अशविन पुन्डूचेरी को ,बर्नीधरन तामिलनाडू ने अनिरुद्ध बंगाल को, एच0 दर्शन तमिलनाडू ने ध्रुव सन्तोष महाराष्ट्र को,प्रशान्त माने महाराष्ट्र ने इब्राहिम जमील यू0पी0 को, तानिश केलकर गोवा ने जाफरी मेघालय को,अभिनव शर्मा चण्डीगढ़ ने तवबसीर दिल्ली को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।
कैडेट बालक वर्ग में–
अमन कुमार यू पी ने जतिन ठाकुर हरयाणा को, अनुराग पाल असम ने श्री करथी तेलंगाना को, उज्जवल सम्राट विदर्भ ने विराट सिंह यू पी को, एस अनीश कुमार तमिलनाडु ने पृथ्वी शाह हरयाणा को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
*बालिका वर्ग* में=
पूर्ण दीपक महाराष्ट्र ने वाणी हरयाणा को, व पूजा पुदुचेर्री ने सी संजना को, टी परिनीता पुदुचर्री ने काव्य गुप्ता यू पी को, गुणा पोला तेलंगाना ने शांभवी बिहार को, एन शोभाना तमिलनाडु ने शेरेनी विक्टर पुदुचेर्री को, सुबाश्री तमिलनाडु ने एम नागेश विदर्भ को, स्वरा सुरेश महाराष्ट्र ने अनन्या हरयाणा को, वी ऐनी रेड्डी तेलंगाना ने प्रगथी परमार्थी बिहार को, तान्या दत्ता महाराष्ट्र ने के काव्य तेलंगाना को, एस श्रीनाथ तमिलनाडु ने ईशा बोरकर गोवा को, आर. मोहिता तमिलनाडु ने नेहा मध्य प्रदेश को, आयेशा चंडीगढ़ ने आरोही घोष बंगाल को, पायल कुमारी बिहार ने टी परिनिता पोदुचेर्री को, शिक्षा मिश्रा यू पी ने व्यघा संतोष केरला को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
*कैडेट बालिका वर्ग में* अंशु यादव यू पी ने प्रन्या हरयाणा को, जे गणेश तमिलनाडु ने मानसवीं चारी गोवा को, वैभवी पी कर्नाटक ने शिवानी यादव यू पी को, स्वर्णनाली सना बंगाल ने पी सागर प्रिया पुदुचेर्री को, निधि मनोजश्री महाराष्ट्र ने आराध्या यू पी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
ईन्टरनेशनल कैरम फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल वी0डी0 नारायण जी के आब्जरवेशन और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन की महासचिव और चैंपियनशिप डायरेक्टर भारती नारायण जी की आयोजन सचिव और प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के नेतृत्व और टेक्निकल डायरेक्टर सरदार गुरिन्दर सिंह चीफ रेफरी श्री काशी राम राणा सहायक प्रमुख अम्पायर एन0 के0 जायसवाल, सिराजुद्दीन और स्वप्न घोष के कुशल संचालन में तीन दर्जन से अधिक अम्पायरों ने मैंचो में बोर्ड अम्पायर की भूमिका का निर्वाह किया । जिनका सहयोग आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य सरदार रणवीर सिंह शिराजुद्दीन, रमेश वर्मा, अशोक कुमार पाण्डेय, अश्विनी चक्रवाल, रवि आर्य, सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, श्री प्रसाद, झुनझुन गुप्ता, रामदयाल यादव, शिवदयाल यादव, दीपाली यादव अंजलि केशरी ने किया ।।