एनटीपीसी-विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी-विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा बाल-भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर सुहासिनी संघ द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार उपस्थित रहीं। साथ ही इस अवसर पर उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महासचिव सुहासिनी संघ श्रीमती शिल्पा कोहली, सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याओं के साथ-साथ टाइनी टोट्स एवं बाल भवन की सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित रही ।

अध्यक्ष (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार नें सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी एवं अपने उद्बोधन में गुरु को ही सर्वप्रथम पूजनीय बताया एवं देश के भविष्य को आकार देने के लिए भी सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को उनकी सराहनीय भूमिका को याद करने के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात केक कटिंग एवं स्वागत गीत के साथ-साथ शॉर्ट स्किट, पपेट डांस आदि विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति दी गई,जिसे सभी लोगों ने खूबसराहा। इस अवसर पर सभी शिक्षकों के लिए अनेक गेम शो आयोजित किए, जिसमें  सभी शिक्षिकाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ सभी के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी नें भरपूर लुत्फ उठाया।
तदोपरांत अध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.