सेल, आर.एस.पी. में स्वच्छता वार्ता, सफाई और सम्मान समारोह के साथ स्वच्छता पखवाडा अभियान का समापन

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्वच्छता वार्ता, प्रतीकात्मक सफाई और सम्मान समारोह के साथ स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 अभियान का समापन हुआ। मुंडा मार्केट के नाम से मशहूर इस्पात हाट में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्‍य महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषि), बी.के.जोजो ने प्रतीकात्मक सफाई का नेतृत्व किया। उनके साथ महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग), एस.नायक, महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग) और डी.एस.ओ., हर पटनायक, उप सी.एम.ओ. (नगर इंजीनियरिंग-पब्लिक हेल्थ), डॉ. दीपा लावंगारे, इस्पात मार्केट कमेटी के सदस्य, रस्ते में झाड़ू लगानेवाले और सफाई कर्मी शामिल हुए।

सफाई गतिविधि से पहले स्वच्छता वार्ता का आयोजन किया गया, जहां डॉ. लवंगारे ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें जलीय और स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र पर एकल उपयोग प्लास्टिक के विनाशकारी प्रभावों और डेंगू एवं मलेरिया जैसी कीट जनित बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक स्वस्थ स्वच्छता प्रक्रियाओं के महत्व पर चर्चा शामिल थी। बाद में नगर इंजीनियरिंग के सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में, बी.के.जोजो ने जन स्वास्थ्य विभाग के 14 सफाई मित्रों को पुरस्‍कृत किया जो मुख्‍य रूप से घर-घर कचरा संग्रहण, सतह का रखरखाव सफाई, अवशेषों का निपटान और कीट नियंत्रण जैसे काम करते हैं । इस अवसर पर एस.नायक, डॉ. लवंगारे और नगर इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन), एस.सी. परिच्छा  और कनिष्‍ठ प्रबंधक (टी.ई.-जन स्‍वास्‍थ्‍य), एस.प्रधान द्वारा किया गया।

पिछले कुछ दिनों में संयंत्र के कई विभागों जैसे कैप्टिव पावर प्लांट-1, सिंटरिंग प्लांट, सिलिकॉन स्टील मिल और कई अन्य विभागों में प्रतीकात्मक सफाई गतिविधियाँ की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.