एनसीएल में हुआ “स्वच्छता पखवाड़ा-2024” का आगाज़

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ का आगाज़ हुआ। 

इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल  बी. साईराम, निदेशक (वित्त)  रजनीश नारायण, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई प्रतिनिधि, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे|

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता  के प्रति सजग रहते हुए स्वच्छता को समय देने, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने , गंदगी न करने एवं न किसी और को करने देने का संकल्प लिया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में 16 से 30 जून, 2024  तक वृहद  स्तर पर  स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा ।  

स्वच्छता पखवाड़ा- 2024 के दौरान एनसीएल में स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे एकल प्लास्टिक की रोकथाम, जूट बैग का वितरण, प्लास्टिक फ्री ज़ोन बनाने हेतु प्रयास, स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता रैलीयों का आयोजन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट जागरूकता, कचरा प्रबंधन, चिकित्सालय एवं आस-पास के क्षेत्र और कार्यालय एवं आवासीय परिसर की साफ सफाई एवं जागरूकता, वाटर टैंकस की साफ सफाई, स्वच्छता संबंधी विषयों पर निबंध लेखन , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधरोपण आदि का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.