नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अमलोरी क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयां भी वितरित की गईं। शिविर के दौरान विद्यालय के लगभग 250 छात्र व छात्राएँ लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अमलोरी क्षेत्र से डॉ मनिंदर सिंह, डॉ बी कुजूर तथा चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहाl
कार्यक्रम के दौरान समिति की वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति आस-पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवम् बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है।