केन्द्र सरकार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल किला दिल्ली आने हेतु किया आमंत्रित,भेजा जहाज का टिकट
भदोही / 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नई दिल्ली लाल किला पर आयोजित स्वाधीनता पर्व कार्यक्रम में आकांक्षात्मक विकास खण्डों से विशिष्ट अतिथियों के प्रतिभाग करने हेतु नीति आयोग भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को फ्लाइट टिकट निशुल्क भेजकर आमंत्रित किया गया है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में सीएम फेलो डॉ. मधु शास्त्री द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड औराई के ग्राम पंचायत औराई निवासी,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी दंपति सुखलाल बैजनाथ यादव, पत्नी चमेला देवी को फ्लाइट टिकट देकर दिल्ली आमंत्रित व सम्मानित किया गया।
सीएम फेलो ने बताया कि लाभार्थी दंपति की 12 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवानगी होगी। राजकीय अतिथि के रूप में 04 दिवसीय दिल्ली दर्शन पश्चात 16 अगस्त को फ्लाइट से बाबतपुर एयरपोर्ट पर वापसी होगी। घर से बाबतपुर एयरपोर्ट एवं वापसी घर तक आने जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। इस अवसर पर लाभार्थी दंपति ने मा. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर अपनी खुशी जाहिर की।