सुभासपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

Spread the love

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर समेत जिले के अन्य जगहों पर सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। 

जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाज के गरीब एवं दलित वर्ग के लोगों को जागरूक एवं उनका हक दिलाने के लिए पार्टी की स्थापना की है। वह सड़क से लेकर सदन तक जनहित में कार्य के लिए हमेशा आवाज उठाने का काम करते रहते हैं। कहा कि पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को पात्रों तक लाभ दिलाकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर बाबूलाल मौर्य, अनुराग बियार, अमरेश यादव, जितेंद्र निषाद, शेषमणि, शाहिद खान, सुनील कुमार बीयार, संजय कुमार, सत्य प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.