सकलडीहा तहसील दिवस में पड़े 53 प्रार्थना पत्र 4 मौके पर निस्तारीत
सकलडीहा , चंदौली । तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मनोज पाठक की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें कुल 53 प्रार्थना प्राप्त हुआ जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया वहीं शेष प्रार्थना पत्रों को समकक्ष अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। वही विश्वकर्मा पूजा होने की वजह से कम फरियादी तहसील दिवस में पहुंचे उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने राजस्व कर्मियों सहित सभागार में मौजूद सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारित करने का कार्य करें जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या का समुचित निस्तारण हो सके इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, तहसीलदार सतीश कुमार, न्यायिक तहसीलदार वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार रवि रंजन, पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी के मिश्रा एवं राजस्वकर्मी मौजूद रहे।