नौगढ़ में किशोरियों को एसपी ने दिया सुरक्षा का भरोसा 

Spread the love

स्कूल जाने से मना करें माता-पिता तो 1090 डायल करे – एसपी 

 नौगढ़। महिला कल्याण विभाग, और ग्राम्या संस्थान केतत्वाधान चल रहे महिला हिंसा विरोध पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को तेंदुआ गांव से साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे ने किशोरियों को संबोधित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

थाना नौगढ़ के सभागार में आयोजित एसपी ने महिला मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए कहा,

“अगर कोई आपको स्कूल जाने से रोकता है या सम्मान से जीने नहीं देता, तो 1090 पर कॉल करें। यह हेल्पलाइन पूरी तरह गोपनीय है और आपकी पहचान सुरक्षित रखी जाती है।”उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लेख करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है।

एसपी ने किशोरियों को उनके परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका का एहसास कराते हुए कहा,

“घर में महिलाएं खाना बनाना बंद कर दें, तो परिवार का संतुलन बिगड़ जाएगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि केवल महिलाएं ही काम करें। भाई और पुरुष सदस्यों को भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”

उन्होंने किशोरियों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह देते हुए कहा,

“जो भी बनना है, उसका सपना देखिए और उसे साकार करने के लिए पूरी मेहनत कीजिए। अच्छे कपड़े पहनना और सजना-संवरना बंद नहीं होगा, लेकिन आत्मनिर्भरता जरूरी है।”

*1090 और पुलिस का सहयोग लें*

एसपी ने किशोरियों को छेड़खानी या किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

“अगर कोई परेशानी दे रहा है या आपको तंग कर रहा है, तो उसकी जानकारी 1090 पर दें। महिला कांस्टेबल से मदद लें और ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज न करें। एक कदम आप बढ़ाइए, चार कदम हम बढ़ाएंगे।

एसपी ने किशोरियों से ओटीपी (One-Time Password) का फुल फॉर्म पूछा और उन्हें फोन का सीमित उपयोग करने की सलाह दी, कहा कि  “समाज में बदलाव लाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। आपके सपनों को पूरा करने में पुलिस हमेशा आपके साथ है।” उनके संबोधन ने किशोरियों को प्रेरित किया और उन्हें अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम कुंदन राज कपूर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन, और अन्य अधिकारियों ने भी किशोरियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और शिक्षा के प्रति गंभीर रहने की अपील की। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.