25
Feb
खनन विभाग द्वारा खुलेआम नदियों से बालू खनन से करोड़ों रुपए महीना राजस्व चोरी कराई जा रही बीजपुर (सोनभद्र) जरहा वन रेंज क्षेत्र की नदियों से अबैध बालू खनन पहले की अपेक्षा तीनगुना रफ्तार से बढ़ गया है। खनन माफियाओं को न सरकार का डर है और नही पुलिस प्रशासन और खनन विभाग अथवा वन विभाग का भय रह गया है। खुलेआम नदियों से बालू खनन से करोड़ों रुपए महीना राजस्व चोरी कराई जा रही है। क्षेत्र के आधा दर्जन नदियों और रिहंद जलाशय के दो दर्जन खनन घाट से लगभग 80 से 85 ट्रैक्टर टीपर पूरी रात बालू खनन…
