गांधी जयंती के अवसर पर एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन केंद्र का हुआ उद्घाटन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड( एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सतीश झा ने  “ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन केंद्र”  का उद्घाटन किया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत तैयार किए गए इस प्लांट की मदद से अमलोरी क्षेत्र में बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन एवं  ज़ीरो वेस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिसमें गीले व सूखे कचरे का पुनर्चक्रण किया जाएगा । ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के निर्माण में लगभग 47 लाख रुपये की लागत आई है और इसके संचालन से रोजगार सृजन भी होगा। इसकी मदद से घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे का पुनर्चक्रण कर उसे दुबारा उपयोग में लाने लायक बनाया जाएगा । गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी जिससे स्थानीय किसान लाभान्वित होंगे तो वहीं सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, बोतल, लोहा ,कागज इत्यादि को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग में लाने लायक बनाया जाएगा। इस केंद्र पर प्रतिदिन कॉलोनी से निकलने वाले लगभग दो टन के कचरे का प्रबंधन किया जाएगा। यहां के कुछ कचरे को नज़दीकी सीमेंट प्लांट में भेजने की योजना भी है जिससे ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा ।  
अमलोरी क्षेत्र में गांधी जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
अमलोरी क्षेत्र में गांधी जयंती धूम-धाम से मनाई गई एवं इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम क्षेत्र के महाप्रबंधक सतीश झा व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने आवासीय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा  गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके उपरांत अमलोरी आवासीय परिसर के नए माइनस  क्वार्टर में नव विकसित “विश्वेश्वरय्या उद्यान” का उद्घाटन किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक सहित अन्य लोगों ने उद्यान परिसर में वृक्षारोपण किया ।

प्लास्टिक की थैलियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से अमलोरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सभी दुकानों में  10 नग प्रति दुकान के हिसाब 200 झोलों का वितरण भी किया गया और इस दौरान सभी दुकानदारों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया व उनसे एकल प्रयोग प्लास्टिक पर पूर्णतः रोक लगाने का आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान अमलोरी के परियोजना अधिकारी सचिन पाटिल सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सीएमओएआई प्रतिनिधि, व परियोजना के श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.