वाराणसी, बनारस रेल इंजन कारखाना के केंद्रीय चिकित्सालय में महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.02.2022 को चिकित्सालय में भर्ती रोगियों की बेहतर सेवा तथा वृद्ध या बीमारी के कारण शैय्याग्रस्त व्यक्तियों की नर्सिंग सेवा के उद्देश्य से ‘चिकित्सालय में भर्ती रोगियों तथा बुढ़ापे या बीमारी के कारण शय्याग्रस्त व्यक्तियों की देखभाल पर नर्सिंग स्टाफ के लिए कौशल विकास हेतु विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया I रोगियों के उपचार तथा वृद्ध व शैय्याग्रस्त व्यक्तियों की समुचित देखभाल में नर्सिंग देखभाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके लिए नर्सिंग स्टाफ में सेवा, समर्पण तथा कौशल विकास आवश्यक है ।
आयोजित व्याख्यानमाला में लम्बे समय से शैय्याग्रस्त व्यक्तियों के पीठ व कमर की देखभाल, मुंख व श्वास की देखभाल, नली के द्वारा पोषण, स्नान, बाल, नाखून व ऑंखों की देखभाल, मल-मूत्र नली, आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी के साथ वरिष्ठ सहकर्मी रजनी, प्रतिभा कुमारी, विनिता सिलवेस्टर, नितिर पूर्ति, एलिस कुजुर, संजू लता गौतम एवं अंजली के द्वारा नर्सिंग देखभाल के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया । सेमिनार में बरेका चिकित्साधिकारियों में डॉ. सुनील, डॉ. ठाकुर, डॉ. मधुलिका, डॉ. मिनहाज अहमद, डॉ. संतोष कुमार मौर्या, डॉ. तन्मय आनंद, डॉ. अमित गुप्ता सहित पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया ।