राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने लौह अयस्क छर्रों की आपूर्ति के लिए 15 मई 2024 को दो विक्रेताओं नामत: मेसर्स श्री महावीर फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, कलुंगा और मेसर्स एमएसपी स्टील एवं पावर लिमिटेड, रायगढ़ के साथ कार्य हस्ताक्षर किया है। कार्य हस्ताक्षर में बोलानी खदान और बरसुआ खदान से विक्रेता के कार्यों के लिए 10 लाख टन प्रति वर्ष निम्न श्रेणी के लौह अयस्क फाइनस की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है, ताकि लाभकारीकरण के बाद लौह अयस्क छर्रों में परिवर्तित किया जा सके।
समझौते के अनुसार आरएसपी को ब्लास्ट फर्नेस में खपत के लिए दोनों विक्रेताओं से हर साल 650000 टन लौह अयस्क छर्रे मिलेंगे। विक्रेता लौह अयस्क छर्रों में परिवर्तित करने से पहले बोलानी खदानों से डंप फाइन और बरसुआ खदानों से निकले अवशेषों का लाभकारीकरण करेंगे। अनुबंध 3 साल के लिए वैध होंगे और इसे 2 साल तक बढ़ाने का प्रावधान है।
उल्लेखनीय है कि, ब्लास्ट फर्नेस बर्डन में छर्रों की वृद्धि से ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक मानदंडों में सुधार होगा। लाभकारी और पेलेटाइजेशन के जरिये छर्रों के लिए लौह अयस्क फाइन की बढ़ती मांग को निम्न श्रेणी के लौह अयस्क फाइन यानी बोलानी डंप फाइन और खानों में उपलब्ध बार्सुआ टेलिंग्स के इष्टतम उपयोग के माध्यम से से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा निम्न श्रेणी के लौह फाईंस को समाप्त करने से खदानों में उनके भंडारण से जुड़े पर्यावरणीय खतरे कम हो जाएंगे।
एमओयू पर सेल, आरएसपी की ओर से मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) , और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार ने मुख्य महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), एस.के.नायक और महा प्रबंधक प्रभारी (टी.एण्ड आर.एम.), के.सी.बेहेरा और मेसर्स महावीर फेरो अलॉय प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निदेशक, श्री रमेश चंन्द्र झा तथा मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रबंधक एस.एस.दास ने हस्ताक्षर किए I समारोह में आरएसपी के सामग्री प्रबंधन, वित्त और टी एंड आरएम विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों विक्रेता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ भाग लिया।
प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), ए.के.बेहेरा, उप महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), के.सी.बेहेरा और उप प्रबंधन (सामग्री प्रबंधन), डी.के.दाश ने आरएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग की ओर से किया गया।