ठेला पटरी दुकानदारों को नगर निगम और पुलिस द्वारा हटाए जाने के खिलाफ दुकानदारों ने नगर निगम का किया घेराव 

Spread the love

मैग्सेसे पुरष्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सन्दीप पांडेय भी हुए शामिल

वाराणसी/ बीएचयू लँका नरिया मार्ग पर ठेला पटरी दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले नगर निगम सिगरा पर प्रदर्शन किया। घेराव और प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता मैग्सेसे पुरष्कार से सम्मानित डॉ सन्दीप पांडेय भी पँहुचे।

ज्ञातव्य है कि बनारस में आए दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर वेंडरो को हटाया जाता है। स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट 2014 के अनुसार शहरी पथ विक्रेताओं का आजीविका संरक्षण होना चाहिए, न कि उन्हें पुलिस बल द्वारा हटाया जाना चाहिए।

प्रो पांडेय ने कहा कि बनारस शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट 2014 अनुपालन कराने के लिए नगर निगम वाराणसी एक प्रमुख जिम्मेदार एजेंसी है। शासन के आदेश से डूडा के द्वारा लँका नरिया मार्ग पर बीएचयू से सटे दीवार पर स्थित पटरी व्यवसाइयों का सर्वेक्षण 2017 में हुआ है। इस स्थान पर पटरी विक्रेता जियो लोकेशन से लैस सर्वेकृत और रसीद प्राप्त हैं। वीडीए द्वारा चौराहे से पश्चिम ओर पटरी विक्रेताओं के लिए चिह्नित क्षेत्र का नक्सा गुमटी व्यवसायी यूनियन के पास है।

उक्त विभागों से लगातार बातचीत में रहने वाले दुकानदारों को लँका थाने की पुलिस द्वारा 03/09/2014 को बलात हटाया गया। वेंडर एक्ट में साफ तौर पर लिखा है कि कानून लागू होने के बाद वेंडरों को स्थान देने या हटाने में पुलिस बल का हस्तक्षेप नही होना चाहिए। वाराणसी में ये सीधे सीधे स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट 2014 का उल्लंघन हो रहा है। 

पिछले सप्ताह नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ता प्रभारी अधिकारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंहुचा। दस्ते ने अमानवीय तरीके से विक्रेताओं को जबरदस्ती हटाया। खाद्य सामग्री को नुकसान पँहुचाया। सामान की जब्ती कर लिया गया।

वेंडर यूनियन की ओर से प्रेषित ज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से है :-

1 लँका नरिया मार्ग पर बीएचयू अस्पताल से सटे उक्त क्षेत्र को ऐक्ट 2014 के तहत प्राकृतिक बाजार के तौर पर मान्यता देते हुए वेडिंग जोन घोषित करें। 2 वेंडरों का आजीविका संरक्षण आपकी जिम्मेदारी है। पुलिस उत्पीड़न को रोकने के लिए आवश्यक पत्राचार करते हुए तत्काल प्रभाव से आजीविका को ध्यान में रखते हुए दुकान लगाने की व्यवस्था करें। 3 जब्त सामान ससम्मान वापसी करवावें। 4 वेडिंग जोन आवंटन के अनुपस्थिति में वेंडर विस्थापन कानुन के अनुसार एक गलत प्रक्रिया है।

लँका नरिया मार्ग पर दुकानदारों को अवैध प्रक्रिया के तहत हटाने वाले अधिकारी और दस्ते पर समुचित अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। प्रदर्शन में प्रमुख रुप से चिन्तामणि सेठ, डॉ सन्दीप पांडेय, फ़ा आनंद , प्रेम सोनकर, वल्लभाचार्य पाण्डेय, रामजन्म, धनञ्जय,  मुन्नी, रवि शेखर, डॉ इंदु पांडेय, नंदलाल मास्टर, राजेश, अमित, शास्वत, बाबा, रिंकू, दिवाकर, रजत, शान्तनु, कमरजंहा, गोपाल, राधा , पार्वती, गुड़िया, मुनरिया, बेला, मंजू, नाज़ो , नंदू राजकुमार, श्याम बाबू, त्रिवेणी आदि सैकड़ो गुमटी व्यबसाई और शहर के सामाजिक राजनैतिक बुद्धिजीवी जन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.