आईकॉनिक सप्ताह में एनसीएल में चल रही कार्यक्रमों की श्रंखला

Spread the love

जयंत में श्रम कानूनों पर आयोजित हुई कार्यशाला

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 07 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक आईकॉनिक सप्ताह मना रही है जिसके तहत कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में बुधवार को जयंत क्षेत्र में श्रम कानूनों के प्रति कर्मियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में उप मुख्य श्रमायुक्त (केन्द्रीय) सुनील कुमार बतौर मुख्य अतिथि एवं सहायक श्रमायुक्त, (केंद्रीय) एमके दीक्षित बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे|  कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक, जयंत बिपिन कुमार, जयंत क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के पदाधिकारी, संविदाकार एवं जयंत क्षेत्र में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों ने भाग लिया ।

कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948,  वेतन भुगतान अधिनियम 1936 तथा ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970 इत्यादि श्रम कानूनों के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताते हुए संविदा कर्मियों को उनके अधिकारों और साथ ही संविदाकारों तथा नियोक्ताओं को उनके दायित्व के संबंध में अवगत कराया । इसके साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी  निराकरण किया गया | कार्यक्रम के अंत में स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) जयंत क्षेत्र श्री सफ़दर खान ने श्रम कानूनों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सुनील कुमार , उप मुख्य श्रमायुक्त(केन्द्रीय) एवं एम.के. दीक्षित, सहायक श्रमायुक्त, (केंद्रीय) को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.